मिश्रा :कांग्रेस ने कोई वादा पूरा नहीं किया
बीजेपी नेता पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गाँधी पर निशाना साथ और कहा कि मध्यप्रदेश सरकार लगातार लोगों से झूठ बोल रही है | न किसानों क कर्ज माफ़ किया है और न उन्हें नुक्सान का मुआवजा दिया गया |
बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार और राहुल गाँधी को आड़े हाथों लिया | नरोत्तम मिश्रा ने कहा राहुल गाँधी को जो भाषण एमपी में देना था वो महाराष्ट्र में दे रहे हैं | कमलनाथ सरकार अब तक न तो किसान को कर्जमाफी का पैसा दे पायी है और उसकी फसल के नुक्सान का मुआवजा | उन्होंने कहा अगर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को ही सही मान लें तो अभी तक तो सर्वे का काम ही शुरू नहीं हुआ है |
नरोत्तम मिश्रा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पत्र दिखाए और कहा सिंधिया ने पत्र में कमलनाथ से श्योपुर और मुरैना में किसानों का सर्वे कार्य प्रारंभ ना होने की बात लिखी है | सिंधिया ने कमलनाथ से मांग की है कि किसानों को पिछले साल रबी की फसल का सौ रुपया बोनस दिया जाए |