नवाब सैफ की सम्पत्ति का सर्वे भी अटका
नवाब सैफ की सम्पत्ति का सर्वे भी अटका
भोपाल में मर्जर का मामला जिस तेजी से गहराता जा रहा है, उससे नवाब सैफ अली की करोड़ों की संपत्ति का सर्वे भी अटका हुआ है। मर्जर और ईदगाह हिल्स की जमीन विवाद पहले से चल रहे हैं। इसी बीच शत्रु संपत्ति अभिरक्षक कार्यालय ने भोपाल नवाब की पूरी जमीन सरकारी घोषित कर लाखों लोगों को अतिक्रामक बना दिया। फिलहाल इनके लिए राहत भरी खबर है कि इस जमीन के सर्वे को जिला प्रशासन ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है।ऐसा शत्रु संपत्ति कार्यालय से कोई मार्गदर्शन नहीं मिलने और मामला हाईकोर्ट होने से किया गया है। गौरतलब है कि शत्रु संपत्ति अभिरक्षक कार्यालय मुंबई ने 24 फरवरी 2015 को एक आदेश जारी कर भोपाल नवाब की जमीन को शत्रु संपत्ति घोषित कर 14 लोगों की विशेष टीम गठित की थी।इसमें रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारी शामिल हैं। उस समय कहा गया था कि यह टीम नवाब की पूरी प्रॉपर्टी का सर्वे कर रिपोर्ट देगी। इस सर्वे में नवाब की प्रॉपर्टी का खसरेवार सर्वे किया जाना था।शत्रु संपत्ति वाले आदेश से प्रभावित क्षेत्रों में कोहेफिजा़, ईदगाह हिल्स, लालघाटी, हलालपुरा, बैरागढ़, लाऊखेड़ी, गिन्नौरी, तलैया, नव बहार, ऐशबाग, प्रोफेसर कॉलोनी, पुराना शहर भोपाल, इस्लाम नगर, खजूरी शामिल हैं। इसके साथ नवाब की संपत्ति सीहोर और रायसेन जिलों में भी हैं जो इससे प्रभावित बताई जा रही हैं।