जब फ्लोर टेस्ट होगा बीजेपी विधायक हमारे साथ होंगे
जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कौल के बीजेपी में वापस लौटने पर कहा ये लोग फ्लोर टेस्ट वाले हैं | अभी इनकी आवश्यकता नहीं है | जब फ्लोर टेस्ट होगा तब देख लेना | शर्मा ने दावा किया कि कांग्रेस झाबुआ उपचुनाव जीत रही है |
जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है जो विधयक वापस बीजेपी में गए हैं अभी उनकी आवश्यकता नही थी | और जब फ्लोर टेस्ट होगा फिर देख लेना ये लोग फ्लोर टेस्ट वाले है | ये मदद उस समय करते है जब फ्लोर टेस्ट होगा | पीसी शर्मा ने कहा झाबुआ चुनाव पर कहा कि झाबुआ का चुनाव कांग्रेस जीतेग | बीजेपी के लोग आपस मे लड़ रहे हैं | कमलनाथ जी की सरकार पांच साल चलेगी |