राजीनामा करने के दबाव में पिता ने की आत्महत्या
 AATMAHATYA

सुसाइड नोट से सामने आई आत्महत्या की बजह

 

  नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ से दुखी पिता पर इस कदर राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा था  |  की वो सहन ना कर सका और मौत को गले लगा लिया   | आत्महत्या करने से पहले मजबूर पिता ने  सोसाईट नोट पर शासकीय स्कूल की  प्राचार्य और जैन समाज के कई लोगो के नाम लिखे हैं  |  मामला दर्ज करने की मांग को लेकर परिजन व ग्रामीणो ने दमोह सागर रोड पर  चक्काजाम किया | 

 सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के पिपरिया गोपाल गांव में  | एक तरफ बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना से बने तनाव और दूसरी तरफ राजीनामा के लिए बनाये जा रहे दबाब को पिता सहन नही कर सका और उसने दुनिया ही छोड़ दी | . नावलिग छात्रा के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट पर शासकीय स्कूल की  प्राचार्य ओर जैन समाज के अन्य व्यक्तियों के नाम लिखे  |  जिसके बाद पुलिस ने धारा 306 के तहत  मामला दर्ज कर लिया है  .| आपको को बता दे कक्षा दसवी की नावालिंक छात्रा ने अपने ही स्कूल के शिक्षक पर छेडछाड के खिलाफ पास्को का मामला दर्ज करवाया था  | मामला गंभीर होने पर संबंधित शिक्षक पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया था |  घटना के बाद जैन समाज द्वारा एस पी व स्कूली छात्राओ द्वारा शिक्षक के पक्ष मे तहसीलदार व थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपकर शिक्षक निद्रोष है |  कि बात कही गई थी  | . वही इस घटना के बाद पीडित छात्रा के पिता द्वारा शनिवार की रात ग्राम से कुछ दूरी पर एक टावर के खंबे से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी |