अमनदीप जोधपुर रेजीमेंट में था पदस्थ
जोधपुर रेजीमेंट की 126 बटालियन में तैनात ग्वालियर के जवान अमनदीप किरार का ड्यूटी के दौरान निधन हो गया | उनका पार्थिव शरीर ग्वालियर लाया गया | सैनिक सम्म्मान के साथ उनकी अंतेष्टि की गई |
ग्वालियर का अमनदीप किरार जोधपुर रेजीमेंट की 126 बटालियन में तैनात था | 14 तारीख की सुबह सेना के इस 21 वर्षीय नौजवान का आकस्मिक निधन हो गया | निधन के समय अमनदीप ऑन ड्यूटी थे | हॉकी खेलते समय उसके सीने में दर्द हुआ | इसके बाद उन्हें जोधपुर एमएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया | जहाँ उसके इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई | अमनदीप कुछ दिनों पहले लेह में पोस्टेड था | दो दिन पहले ही अमनदीप रेजीमेंट में पोस्टिंग होकर आया था | भारतीय सेना के जवान शहीद जवान अमनदीप किरार का पार्थिव शरीर ग्वालियर लेकर आये | जहाँ खुरेरी श्मशान में शहीद जवान के पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि की गई |