जब तक आग बुझी कार ख़ाक हो गई
छतरपुर में एक चलती कार में अचानक आग लग गई | कार सवार तीन लोगों ने जैसे तैसे बाहर निकलकर खुद को सुरक्षित किया | जब तक इस आफ पर काबू पाया गया कार जलकर ख़ाक हो चुकी थी |
बिजावर रोड़ पर दौड़ रही एक कार में शार्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई | कार धू धू कर जलने लगी | इस कार में नंदगाय बट्टन के संरपच सहित तीन लोग सवार थे | वे अपनी सूझबूझ से समय रहते कार से बाहर आ गये | .ये लोग बिजावर जा रहे थे तभी कार मे आग लग गई | कार मे आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई | कार की आग बुझाने फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी
|