युवक ने युवतियों के साथ की मारपीट
 MARPEET

बाद में युवक ने युवतियों से माफ़ी मांगी

 

एक कुत्ते के बच्चे को लेकर एक युवक ने दो युवतियों के साथ मारपीट कर दी  ...मामला पुलिस के पास पहुंचा तो दादागिरी कर रहे युवक के होश ठिकाने आ गए और उसने युवतियों से माफ़ी मांग ली  | 

इस शख्स को देख लीजिये ये अपने आप को मर्द बताता है और महिलाओं पर हमला करता है  | यह वीडिओ ग्वालियर के दानाओली इलाके का है  |  इस दुर्गेश नामका युवक ने एक कुत्ते को लेकर इन युवतियों के साथ मारपीट की   |  नेहा और शिल्पी एक कुत्ते के बच्चे की देखरेख करने पहुंचे थीं  |  यह इस आदमी को नागवार गुजरा  यह उस कुत्ते को नगर निगम  की कुत्ता गाडी में भेजना चाहता था  | लेकिन जब इन युवतियों ने इसका विरोध किया तो इसने लड़कियों को मारना शुरू कर दिया  | इन पीड़ित युवतियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी   | तह तक इस घटना का वीडिओ भी वायरल हो गया  | पुलिस को सख्त होता देख इस युवक की  सारी  दादागिरी रखी रह गई और इसने लड़कियों से मांफी मांग कर मामले को ख़त्म किया  |