कलियासोत डैम में मिला विधायक के भाई का शव
 MAUT

कलियासोत पर मोबाइल की लोकेशन मिली थी

 

खंडवा जिले के पंधाना क्षेत्र के भाजपा विधायक राम दांगौरे के लापता भाई का शव  कलियासोत डैम में मिला  | विधायक के भाई चंद्रपाल गुरूवार  को  दूध लेने का कहकर घर से निकले थे  |  उसके बाद वह  लापता हो गए थे  |   उनकी मौत के कारणों की पुलिस पड़ताल कर रही हैं  | 

पंधाना के बीजेपी विधायक   राम दांगौरे के भाई गुरूवार से लापता थे   |  कोलार टीआई अनिल वाजपेई ने बताया कि  मंदाकिनी कोलार पर  रहने वाले  

प्रमोद गजभिए ने थाने में सूचना दी थी कि उनके घर में किराए से रहने वाले चंद्रपाल दांगौरे लापता हैं  | वह अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ रहते थे  | 

उनकी लोकेशन गुरूवार  रात को कलियासोत डैम के पास सीढ़ियों पर मिली थी  |  मौके पर पहुंचने पर चंद्रपाल की बाइक और कपड़े मिल गए थे  | बाइक की डिग्गी में उनका मोबाइल रखा था  |  उसके बाद एस डी ई आर एफ के बल को पानी में उतारा गया  लेकिन उनका शव नहीं मिला   | शुक्रवार को  उनकी तलाश फिर शुरू की गई   |  गोताखारों ने  कड़ी मेहनत के बाद उनके शव को कलियासोत डैम के तल से खोज लिया  |  चंद्रपाल की हादसे में मौत हुई या उसने खुदकशी की है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है  |