चित्रकूट की कमियों पर जोगी के दस सवाल
 AJEET JOGI

जल जंगल और जमीन बेचने का सौदा हुआ

 

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रमुख अजीत जोगी ने चित्रकूट के विकास और वहां के मसलों पर दस सवाल पूछे हैं  | बीजेपी और कांग्रेस नेताओं से पूछे हैं.| जोगी ने पूछा है कि चित्रकूट के जल जंगल और जमीन बेचने के लिए आख़िर कितने में सौदा हुआ है?

 भाजपा-कांग्रेस से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो  अजीत जोगी  ने दस सवाल किये हैं  | उन्होंने कहा विगत 15 वर्षो में 10 साल भाजपा के विधायक और 5 साल कांग्रेस के विधायक रहे  हैं वे बताएं  उन्होंने  चित्रकूट विधानसभा के लिए क्या किया  |  चित्रकूट विधानसभा के अंतर्गत स्वास्थ्य केन्द्रो के डाॅक्टरों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के 85% पद रिक्त क्यों पड़े है? 15 सालों में शिक्षकों, विशेषकर अंग्रेज़ी, गणित और विज्ञान के शिक्षकों, के 77% से अधिक पदों पर भर्तियां क्यों नहीं की  गई?  |  लोहाण्डीगुड़ा, दरभा, बस्तानार विकासखण्ड के नौजवानों के लिए उच्च शिक्षा हेतु एक भी महाविद्यालय स्थापित क्यों नहीं किया गया?  |  बिना ग्राम सभा की अनुमति के बैलाडिला-नगरनार पाइपलाइन  |  मिचनार बाँध और डिलमिली इस्पात संयंत्र को कैसे अनुमति प्रदान कर दी ? प्रभावितों को मुआवज़ा क्यों नहीं मिला? उनके जल जंगल और जमीन बेचने के लिए आख़िर कितने में सौदा हुआ ?

जोगी ने सवाल उठाया कि प्रदेश के सबसे कम  सिंचित चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में 40 साल से स्वीकृत इंद्रावती नदी पर चित्रकूट और मटनार वृहद सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य आज तक क्यों प्रारंभ नहीं किया गया?  टाटा के द्वारा अधिगृहित भू-विस्थापितों की भूमि सरकार द्वारा लौटा दी गई है किन्तु आज तक उनको विगत 13 सालों का मुआवजा क्यों नहीं दिया गया?