दोनों पक्षों से पुलिस कर रही है पूछताछ
रीवा के नेहरू नगर में धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया हैं | इस मामले पर जब दो पक्ष आमने सामने आ गए तो इस मामले की शिकायत करने वालों के साथ पुलिस धर्म परिवर्तन किये जा चुके लोगों को पुलिस स्टेशन ले आयी | पुलिस अब गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है |
एक घर में धर्म परिवर्तन को लेकर बवाल मच गया | इस मसले पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया .| बाद में पुलिस मौके पर पहुंच गई जो दोनों पक्षों को थाने ले आई | पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है | ये घटना समान थाने के नेहरू नगर मोहल्ले की हैं | आरोप है कि यहां एक घर में काफी संख्या में लोगों को बुलवाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था | इसकी जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को हुई तो वार्ड पार्षद नम्रता सिंह और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ ही काफी संख्या में स्थानीय लोग वहां पहुंच गए |
इस मामले में दोनों पक्षों में काफी देर तक बहस चलती रही | इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने दोनों पक्षों को समझाइश देकर शांत कराया .| बाद में पुलिस उन्हें लेकर थाने आ गई | उस घर में बाहर से भी काफी लोग आए हुए थे जिनको समस्याएं दूर होने का झांसा दिया गया था | पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी |