विकास कार्य मे पीछे हुआ मध्यप्रदेश
पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कांग्रेस सरकार का साल भर का जो परफार्मेंस रहा है वो ठीक नही रहा है,बेरोजगारी बढ़ी है | विकास के कामों में प्रदेश पीछे चला गया है |
भोपाल नगर निगम के दो हिस्से होने पर पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने नाराजगी जताई है | गुप्ता ने कहा बिना किसी कारण के नगर निगम बंटवारा किया गया है | . विकास कार्यों से ध्यान भटकाने के लिए तय सब किया जा रहा है .| किसान कर्जमाफी पर पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने उठाए सवाल और कहा सरकार एक भी ऐसे आदमी को आगे लाए जिसे बैंक ने ऋण माफी का एनओसी अभी तक जारी की हो | किसी भी किसान का दो लाख का कर्जा माफ़ नही हुआ है |