करतारपुर कॉरिडोर के जरिये कांग्रेस पर निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिरसा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए करतारपुर कॉरिडोर के जरिये कांग्रेस पर निशाना साधा है | पीएम मोदी ने कहा कि \'करतारपुर साहिब और हमारे बीच की सारी बाधाएं और दूरी अब खत्म होने जा रही हैं | पिछले 70 सालों से बाइनोक्यूलर से देखने की मजबूरी भी अब दूर होने जा रही है |
हरियाणा में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशाने पर कांग्रेस रही और उन्होंने कहा कि \'करतापुर कॉरिडोर लगभग पूरा हो चुका है
यह अवसर आजादी के सात दशकों के गुजरने के बाद आया है | इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता था कि हमें इस पवित्र स्थल को दूर से बाइनोक्यूलर के जरिये देखना पड़ता था | करतारपुर कॉरिडोर के जरिये पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा |
उन्होंने कहा कि 1947 में बंटवारें की रेखा खींचने वाले जिम्मेदार लोगों ने यह नहीं सोचा कि श्रध्दालु | गुरु से 4 किलोमीटर दूर कैसे रह सकते हैं? क्या कांग्रेस सरकार ने इस दूरी को कम करने के लिए प्रयास किए? कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों की संस्कृति में ही है कि वह भारतीय संस्कृति का सम्मान नहीं करती है | इसके पूर्व पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने तय किया है कि तरण तारण के नजदीक कपूरथला से गोइंदवाल साहिब के बीच बने नए नेशनल हाईवे को अब \'गुरु नानक देव जी मार्ग\' के नाम से पहचाना जाएगा |