कपिल सिब्बल : देश में \'गंभीर आर्थिक संकट
KAPIL SIBAL

370 के मसले पर कांग्रेस का मोदी पर पलटवार

 

हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनुच्छेद 370 का मुद्दा जोर-शोर से उठाए जाने पर कांग्रेस ने पलटवार किया  |  वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा- \'प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, सिर्फ 370 को याद करते हैं  | उन्हें  नहीं मालूम कि पाकिस्तान का जब विभाजन हुआ तो यह किसने किया  | वे हम   ही थे, जिन्होंने पाकिस्तान को विभाजित किया  | तब आप  कहां थे?\'

कांग्रेस मुख्यालय में कपिल सिब्बल ने कहा  कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को हरियाणा के लोगों को यह जरूर बताना चाहिए कि कांग्रेस के कारण ही पाकिस्तान का अभिन्न हिस्सा उससे अलग हुआ  |  यह तो कांग्रेस के ही राज में हुआ  |   इसके लिए कांग्रेस की सराहना होनी चाहिए लेकिन आप में ऐसा करने की हिम्मत नहीं  .| सिब्बल ने कहा- \'आप सिर्फ अनुच्छेद 370 को याद करते हैं लेकिन आपको अपने संवैधानिक दायित्व याद नहीं हैं  | करीब 93 फीसदी बच्चों को उचित पोषण नहीं मिल रहा है और आपका पूरा फोकस अनुच्छेद 370 पर है  |  आप ऐसा विधानसभा चुनावों की वजह से कर रहे है | आपको लोगों की परेशानी नहीं मालूम  | 

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी तथा भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उनके उन बयानों के लिए भी आलोचना की, जिनमें कहा गया कि अनुच्छेद 370 के कारण जम्मू-कश्मीर विकास में पिछड़ गया  |  उन्होंने गरीबी, शिशु मृत्य दर, बेरोजगारी, उच्च शिक्षा में दाखिले तथा मानव संसाधन सूचकांक के मामले में हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा गुजरात के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि इन राज्यों में तो अनुच्छेद 370 नहीं था लेकिन इन सभी क्षेत्रों में जम्मू-कश्मीर के आंकड़े बेहतर हैं  | सिब्बल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 15 अक्टूबर को कहा है कि पूर्व विकास दर का अनुमान 7 फीसदी था, जो आज घटकर 6.1 फीसदी रह गया है |  हमारी अर्थव्यवस्था गहरे संकट में है |  इस पर मोदी जी चुप हैं  |