एम्स भोपाल से दो डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा
एम्स प्रबंधन को एक और झटका लगा है। यहां के दो वरिष्ठ डॉक्टरों ने अस्पताल को अलविदा कहने का फैसला ले लिया है। अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रामेंद्र जौहरी और फार्मेकोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आशीष कक्कड़ मंगलवार को प्रबंधन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। कैसे शुरू होगा अस्पताल गौरतलब है कि एम्स प्रबंधन आगामी दिसंबर से 500 बिस्तरों के अस्पताल को शुरू करने की बात कह रहा है, लेकिन इन दो महत्वपूर्ण विभागों के डॉक्टरों के इस्तीफे ने एम्स की तैयारियों पर ही प्रश्न-चिह्न लगा दिया है। सूत्रों की मानें तो नए डॉक्टरों की भर्ती में अभी लगभग एक साल का समय लग सकता है। गौरतलब है कि एम्स में 104 डॉक्टर के पद भरे जाने हैं, जिसमें काफी वक्त लग सकता है। फिलहाल यहां 78 चिकित्सक काम कर रहे हैं। ऐसे में