होटल में फंसे लोग बमुश्किल बचाए गए
इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में स्थित गोल्डन गेट होटल में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई | देखते ही देखते इसने भीषण रूप ले लिया | घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई | होटल में मौजूद लोंगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया | दर्जनों गयर ब्रिगेड भी घंटों की मश्शकत के बाद आप पर जैसे तैसे काबू पा सकीं | बताया जा रहा है आग शार्ट सर्किट के कारण लगी |
विजय नगर क्षेत्र में स्थित गोल्डन गेट होटल में अचानक आग लगी .| जब तक कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप धारण कर लिया | होटल स्टाफ ने होटल में ठहरे लोगों को जैसे तैसे बाहर निकाला | कुछ लोगों अंदर ही फंसे रह गए | ऐसे में होटल का अगला हिस्सा धूं धूं कर जलने लगा | सूचना मिलने के बाद 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की | लेकिन इससे कुछ नहीं हुआ पूरा होटल आग की आगोश में था | फायर फाइटर्स | स्थानीय लोगों और कुछ पुलिस जवानों ने पास की बिल्डिंग से होटल में सीढ़ी लगाकर होटल में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू किया | लोगों को बचाने में इन लोगों ने अपनी जान की बाजी लगा दी | एक व्यक्ति को रेस्क्यू करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है | जिसमें सीढ़ियों के सहारे एक बुजुर्ग को आग से धधकती होटल से बाहर निकाला गया |
होटल आग के शोले में तब्दील हो गया था | काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका | होटल से लगी दूसरी इमारतों को भी खाली करवा लिया गया है | आग की लपटें होटल में नीचे से ऊपर तक फैल गईं | आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है |
बताया जा रहा है कि होटल का ज्यादातर हिस्सा लकड़ी से बना हुआ था | इसकी वजह से आग बहुत तेजी से फैल गई | आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम लगातार लगी रहीं | नगर निगम के पानी के टैंकर भी मौके पर पहुंचते रहे और फायर ब्रिगेड की मदद करते रहे | घटना के बाद वहां आस-पास भीड़ जमा हो गई थी | आग की वजह से पूरे क्षेत्र में धुंआ फैल गया था | उधर बिल्डिंग के पिछले हिस्से को फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीम ने तोड़ा और अंदर के हिस्से में पहुंची | और फिर पीछे और होटल के आगे दोनों तरफ से आग बुझाने के प्रयास शुरू हुए | घंटों की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका | इस आग के कारण होटल के आस पास के भवनों को भी काफी नुक्सान पहुंचा हैं |