अग्रोहा धाम तीर्थ-दर्शन योजना में शामिल
अग्रोहा धाम तीर्थ-दर्शन योजना में शामिल
25 करोड़ रुपये से मैहर बनेगा मिनी स्मार्ट-सिटीमुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया वार्डों का भ्रमण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मैहर में विभिन्न वार्ड में घूमकर रहवासियों की समस्याएँ सुनीं। उन्होंने कहा कि मैहर को मिनी स्मार्ट-सिटी बनाया जायेगा। स्मार्ट-सिटी बनाने के लिये 25 करोड़ रुपये स्वीकृत किये जा रहे हैं।श्री चौहान ने कहा कि मैहर में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, वेस्ट प्रोडक्ट से ऊर्जा, पूरे शहर में सी.सी.टी.व्ही. केमरे, नाली निर्माण, ऑडिटोरियम निर्माण और विष्णु सागर को सुंदर बनाया जायेगा।संत रविदास का भव्य मंदिर बनेगामुख्यमंत्री श्री चौहान ने मैहर में देवी-दर्शन के बाद संत रविदास मंदिर पहुँचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि मंदिर के आसपास की जमीन समिति को देकर यहाँ भव्य मंदिर बनवाया जायेगा।माफिया को हथकड़ी और गरीब को झोपड़ीश्री चौहान ने कहा कि भू-माफियाओं को हथकड़ी पहनाई जायेगी और गरीबों को झोपड़ी बनाने के लिये पट्टे दिये जायेंगे। उन्होंने पट्टे वितरण के लिये सर्वे के निर्देश दिये। श्री चौहान ने 4 जनवरी को मैहर में वृहद शिविर लगवाने के निर्देश दिये। शिविर में कमिश्नर और कलेक्टर उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जायेगा।श्री चौहान ने वार्ड-9 में उत्तम प्रजापति और अमर वाल्मीक के घर पहुँचकर चाय पी और उनकी समस्याएँ सुनीं। उन्होंने राहुल मलिक की पुत्री वैष्णवी को इलाज के लिये सहायता राशि देने की बात कही। श्री चौहान ने ईदगाह मोहल्ला में मो. नफीस के घर चाय पी। उन्होंने सराय मोहल्ला में भी घूमकर रहवासियों की समस्याएँ सुनीं तथा मौके पर ही निराकरण के निर्देश दिये।मुख्यमंत्री ने अग्रवाल समाज की माँग पर हरियाणा के हिसार जिले में स्थित अग्रोहा-धाम को मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में शामिल करने की घोषणा की। पूर्व विधायक श्री नारायण त्रिपाठी ने क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी दी।