झीरम कांड में शामिल थे ये सभी नक्सलवादी
पांच साल पहले दरभा के झीरम में नरसंहार करने वाले नक्सली नेताओं का पोस्टर अब गांव-गांव में चस्पा हो रहे हैं | इनकी खबर देने वालों के नाम गोपनीय रखे जायेंगे और उन्हें बड़ा इनाम भी दिया जाएगा |
25 मई 2013 में झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस की रैली पर हमला कर सीनियर व टॉप लीडरों सहित 32 लोगों की हत्या की थी | पांच साल बाद भी इसके मुख्य आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं | अब एनआईए ने झीरम के मोस्ट वांटेड नक्सलियों के पोस्टर अंदरूनी गांव में चस्पा कर संबंधितों को पकड़वाने की अपील की हैं | इन नक्सलियों के बारे में पुख्ता जानकारी देने वाले को इनाम भी दिया जाएगा | . कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान दरभा के करीब झीरम घाटी में नक्सलियों ने हमला किया था | इसमें कांग्रेस नेता नंदकुमार पटेल सहित उसके पुत्र, महेंद्र कर्मा, विद्या चरण शुक्ल और अन्य नेता व आम नाम नागरिक, सुरक्षा में लगे नेताओं के अंगरक्षक मारे गए थे | जिसकी जांच के लिए स्थानीय स्तर से लेकर एसआईटी अैर एनआईए जैसी एजेंसी को नियुक्त किया गया | अब यह जांच एजेंसी वारदात में शामिल वांटेड नक्सलियों की तस्वीर लगे पोस्टर गांव- गांव में चस्पा कर रही है | पोस्टर में ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि संबंधितों की सूचना देने पर इनाम मिलेगा और नाम भी गोपनीय रखा जाएगा | \\पोस्टर के मुताबिक अलग- अलग नक्सलियों पर अलग अलग इनाम है |