उड़ीसा से एमपी लाया जाता है गांजा
मुखबिर की सूचान पर पुलिस ने गांजा तस्करों को पकड़ा है | तीन गांजा तस्कर सात लाख रुपये कीमत का गांजा लेकर जा रहे थे | ये गांजा उड़ीसा से लाया गया था |
कवर्धा पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर | . दविश दी और तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया | इनके पास एक चार पहिया वहान में सवा क्विंटवल गांजा रखा हुआ था | जिसकी कीमत सात लाख रुपये बताई गई है | पंडरिया थाना इलाके में तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर आये थे और वह इसे मध्यप्रदेश भेजने की फिराक में थे |