पिपरमेंट टैंक की सफाई करते गई जान
 MAUT

दो लोगों की मौत और दो लोग हुए घायल

 

छतरपुर जिले के ईशानगर में पिपरमेंट टैंक की सफाई करते वक्त दो मजदूरों  की जान चली गई  |  टैंक में बनी गैस के कारण दो लोग घायल हो गये  |  जहाँ ये हादसा हुआ वो पिपरमेंट प्लांट  कुछ महीने से बंद पड़ा है  | 

ग्राम कटारे पुरवा में पिपरमेंट के टैंक में सफाई का काम करते वक्त  दो लोगो की मौत गई और  दो अन्य  लोग घायल हो गये  |  कटारे पुरवा  मे  6 माह से बंद पड़े हरिप्रसाद पटेल के  पिंपरमेट प्लांट का टैंक  साफ करके चालू कराया जाना था जिसको लेकर चार मजदूर प्लांट के टैंक में उतरे और साफ करने लगे तभी अचानक टैंक से नाइट्रोजन गैस रिसने लगी और गैस के रिसाव की वजह से चारों मजदूरों का दम घुटने लगा  |  जिसकी जानकारी गांव के लोगों को लगी और वे मौके पर पहुंचे  |  गांव के लोगों ने चारों मजदूरों को  टैंक  से बाहर निकाला जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों की टीम ने मजदूर शिवम कुशवाहा और चरण कुशवाहा को म्रत घोषित कर दिया  | इस हादसे में मंगल पटेल एवं रवि पटेल घायल हुए हैं |  जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है  |  उधर घटना की जानकारी लगते ही ईशानगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू  की |