पटरी से उतरती यातायात व्यवस्था
 TRAFIC VIVASTHA

एसपी ठीक कर रहे हैं ट्रैफिक सिस्टम

 

टीकमगढ़ में ट्रैफिक व्यवस्था कंट्रोल से बाहर हो गई है  |  यही वजह है कि पुलिस अधीक्षक को ट्रैफिक सिस्टम को सुधारना पड़ रहा है  |  इसके बावजूद पुलिस वाले ट्रेफिक व्यवस्था को ठीक करते नजर नहीं आ रहे हैं  | 

टीकमगढ़ की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई  है  |  इसे सही ढंग से पटरी पर लाने के लिए स्वम् पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया को अपने हाथ मे जिम्मेदारी लेनी पड़ी  | और कई नाबालिग वहान चालकों पर कार्यवाही करना पड़ी  | यातायात पुलिस कुछ लोगों पर कार्यवाही करती नजर आईं   |  कुछ ट्रैफिक पुलिस वाले  लोगो से पैसा लॉकर बाइक छोड़ते हुए नजर आए  |  बहुत से नाबालिग टैक्सियों को ड्राइव करते दिखे  |  जिनके पास ना तो प्रोफ़ेशनल लाइसेंस है नाही  ये ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं  | और पुलिस के सामने से ही ओवर लोड़ टैक्सियां लेकर निकल जाते हैं   | जिनको पुलिस का बिल्कुल भय नहीं   |