तेंदुए के लिए काल बनते जा रहे है हाइवे के ट्रक
लखनादौन - नरसिंहपुर के बीच आमानाला के पास फोरलेन पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुआ की मौत हो गई | इसके पूर्व भी इसी फोरलेन पर दो तेंदुआ की मौत हो चुकी है | वन अधिकारीयों ने बताया कि वाहन से टकराकर ही तेंदुए की मौत हुई है |
सिवनी के पास फोरलेन सड़क पर फिर एक तेंदुआ मारा गया है | वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश यादव ने घटना की पुष्टि की और बताया वन अमला मौके पर पहुंचा और घटना का जायजा लिया | . बीती रात इस दुर्घटना के बाद सुबह पशु चिकित्सा दल की टीम घटना पहुंची और मौका मुआयना किया | और तेंदुए की मौत का कारन किसी भारी वाहन से टकराने को बताया | .इसी इलाके में ये इस तरह तेंदुए की मौत की तीसरी घटना है |
वहीं दूसरी ओर लगातार वन्यजीवों की मौत के विरुद्ध मंगवानी वन विभाग के डिपो के सामने समाजसेवियों के धरना प्रदर्शन किया .| आंदोलनकारियों का कहना है कि वन्यजीवों की सुरक्षा में वन विभाग पूरी तरह से नाकाम है | यह तीसरी घटना है जब सड़क दुर्घटना में तेंदुआ की मौत हुई है और वन विभाग इस दिशा में कोई कारगर पहल नहीं कर पा रहा है |