शराब की बोतलों पर चली जेसीबी
DRINK OUT

80 लाख की अवैध शराब नष्ट करवाई गई

 

छतरपुर में अवैध शराब को प्रशासन ने नष्ट करवाया  | अस्सी लाख कीमत की इस शराब को पहले एक गढ्ढे में डाला गया फिर जेसीबी ने इसे नष्ट किया  | 

छतरपुर मे अस्सी लाख की शराब नष्ट करने की कारवाई की गई   | नगरपालिका के डम्पिंग एरिया में आबकारी आयुक्त और कलेक्टर के निर्दश पर प्रशासन द्वारा अवैध शराब को आज जेसीबी की मदद  से नष्ट कर दिया गया  |  यह शराब दस साल पुरानी बताई जा रही है  |  जिसके न्यायालय मे 1124 प्रकरण चल से थे  |  जिसका निपटारा होने के बाद  अपर कलेक्टर और आबकारी अधिकारी की उपस्थिति मे नष्ट करने की कारवाई की गई | जब शराब को नष्ट करने की कारवाई चल रही थी  |