बदमाश मुनीम को गोलियां मार लूट ले गए बैग
 LOOT

बैंक गार्ड  लोग मदद करते तो पकड़े जाते बदमाश

58 साल का मुनीम  वासुदेव लुटेरों से भिड़ गया

 

ग्वालियर में फिर एक बड़ी लूट की वारदात हो गई  |  बैंक में पैसा जमा करवाने आये एक मुनीम को लुटेरों ने लूट लिया और उसे गोली मारकर घायल कर दिया  | इस दौरान पूरे समय मुनीम लुटेरों से संघर्ष करता रहा  | 

साढ़े चार लाख रुपये लूटने की यह वारदात  ग्वालियर  के सबसे सुरक्षित इलाके सिटी सेंटर में हुई  | जहाँ बैंक में पैसे जमा करवाने आया  58 साल का मुनीम वासुदेव पिस्टल हाथ में लिए धमका रहे लुटेरों से जान की परवाह किए बिना भिड़ गया  |  बदमाश ने एक फायर किया इससे भी मुनीम डरा नहीं और उसने लुटेरों का  पीछा किया  |  भागते समय लुटेरा लड़खड़ाकर जमीन पर गिरा |   मुनीम उस पर हावी हुआ  | तभी घात लगाए खड़े दूसरे बदमाश ने मुनीम के सीने पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं  | पूरे घटनाक्रम के समय पास ही बैंक का गनमैन खड़ा था, लेकिन हिम्मत दिखाने के बदले वह डरकर अंदर भाग गया   यदि लुटेरों को गार्ड अपनी बंदूक से जवाब देता तो उनके हौसले पस्त किए जा सकते थे  |   बैंक गार्ड बाद में चाबी अंदर देने जाने की बात कहता हुआ नजर आया  |  हद उस समय हो गई जब सीने पर गोली लगने के बाद वृद्घ मुनीम वहां तड़पता रहा  |  किसी ने उसे मदद तो दूर हाथ का सहारा भी नहीं दिया  |  लोग सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाते रहे और  बैंक की तरफ से भी कोई सामने नहीं आया  | लूट की इस घटना से तीन दिन पहले ही विश्वविद्यालय थाने के एएसआई ने स्टेट बैंक प्रबंधन को चेतावनी थी कि गेट पर डंडाधारी गार्ड नहीं गनमैन बैठाया जाए  |  कभी भी वारदात हो सकती है

रूटीन बैंक निरीक्षण के दौरान एएसआई अनवर शाह यह बात बैंक के पुलिस बीट रजिस्टर में भी लिखकर आए थे  | लेकिन बैंक प्रबंधन सोता रहा और इतनी बड़ी वारदात हो गई  | 

वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या घटना स्थल पर तीन थी  |   ये  डार्क ग्रे कलर की अपाचे या पल्सर जैसी बाइक पर सवार होकर  बदमाश बैंक के बाहर पहुंचे थे  | एक बाइक को स्टार्ट कर बैठा रहा  |   एक बदमाश जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष के लगभग होगी वह अंदर मुनीम से बैग छीनने पहुंचा  |  उसका चेहरा खुला हुआ था।  उसके लड़खड़ाने पर दूसरा बदमाश अंदर आया, जिसने ताबड़तोड़ फायरिंग की लेकिन उसका चेहरा साफी से ढंका हुआ था  .|  दोनों तीसरे बाइक सवार साथी के साथ भाग गए  |  वारदात के बाद बदमाश किस दिशा में भागे हैं यह रूट भी पुलिस साफ नहीं कर सकी है  | जिसे के साथ लूट हुई वः पिताम्बरा गैस एजेंसी  का मुनीम है  |