चार दिन से लापता छात्रा का नहीं लगा सुराग
 LAPATA BACHCHA

पुलिस पर लापरवाही बरतने का लगा आरोप

 

रीवा में नौ वी क्लास की एक छात्रा पिछले चार दिन से लापता है  |  इस मामले में भी पुलिस ने बच्ची की खोज के लिए कोई प्रयास नहीं किये हैं  |  पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज बच्ची के परिजनों ने पुलिस स्टेशन का घेराव किया  | 

चार दिन से लापता 9वीं कक्षा की छात्रा आशी द्विवेदी को तलाशने में जब  रीवा पुलिस ने कोई ख़ास मशक्क्त नहीं की तो   उसके  परिजनों ने सिविल लाइन थाने का घेराव किया |  सिविल लाईन थाना अंतर्गत भाजपा कार्यालय के पीछे रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिक आशी द्विवेदी 20 अक्टूबर को सुबह अचानक   लापता  हो गई  |  परिजनों ने पुलिस पर  तलाश में ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया  | 

वहीँ  4 दिन से लापता बच्ची  के परिजन परेशान हैं  |  उन्हें आशंका सता रही है कि पुलिस की लापरवाही से बच्ची के साथ कुछ अनहोनी न हो जाए  |   वहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बच्ची के परिजनों से कहा कि हमारे पास और भी कार्य रहते हैं  |  यह सुनकर बच्ची के परिजनों ने  डीआईजी  अविनाश शर्मा के पास जा कर शिकायत दर्ज कराई  |  अविनाश शर्मा ने आश्वासन दिया की जल्द ही बच्ची को घर वापस लाया जाएगा | 

और थाना प्रभारी के द्वारा दिए गए इस अनर्गल बयान की जांच कराई जाएगी  |