जेलर पर अधीक्षक सबसे ज्यादा भ्रष्ट
बसपा विधायक रामबाई ने गृहमन्त्री बाला बच्चन से मुलाक़ात की और जेल विभाग के भ्रस्टाचार की शिकायत की | रमाबाई ने कहा की मेरे पास सबूत हैं कि जेलर और जेल सुपरिंडेंट कैसे पैसे मांगते हैं |
बीएसपी की तेजतर्रार विधायक रामबाई ने गृह मंत्री बाला बच्चन से मिलकर जेल विभाग में चल रहे करप्शन की पोल खोल दी है | उन्होंने गृह मंत्री बाला बच्चन से दमोह जेल के कैदियों से जेल सुपरडेन्ट के द्वारा वसूली की शिकायत की | रामबाई का आरोप 51 हजार रुपये उनके परिचित 16 कैदियों से मांगे गए | उन्होंने आरोप लगाया कि जेलों में बेकसूर लोग बंद हैं .| रामबाई ने पूरे प्रदेश के जेलों पर सवाल किए खड़े | और वहां करप्शन होने की बात कही | रामबाई ने चेतावनी दी अगर यह समस्या हल नही हुई तो मैं धरना दूंगी |