ये वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगा
ईश्वर चाहे तो ऐसी होती है प्राणों की रक्षा
एक वाहन से टकराकर एक कार नदी में जा गिरती है | पानी में डूबी कार से एक पिता अपने बच्चे को पुल पर फैंकता है | लेकिन लोग उसे कैच नहीं कर पाते और बच्चा नदी में जा गिरता है | फिर कुछ लोग नदी में कूद कर बच्चे को बचाते हैं और जीत जज्बे और जिंदगी की होती है | इस वीडियो को देखेंगे तो आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे | .
टीकमगढ़ के ये दृश्य आपके रोंगटे खड़े कर देंगे | इन दृश्यों को देखने के साथ ही आपका ईश्वर पर विशवास और बढ़ जाएगा | और आप कहेंगे कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई | पांच लोगों को लेकर जा रही एक कार निवाड़ी तहसील के ओरछा में सातार नदी में जा गिरी | नदी का पुल पर कर रही इस कार से अचानक आपे -टैक्सी टकराती है और कार अनियंत्रित हो कर नदी में जा गिरती है | हमारा लापरवाह प्रशासन इस पुल पर रेलिंग लगाना तक उचित नहीं समझता | कार में सवार लोगों में दो बच्चे भी हैं | नदी में गिरते ही कुछ सैकेंड ये कार नदी में तैरी और फिर डूबना शुरू हो गई | डूबती हुई कार में से अपने बच्चे को बचाने के लिए पिता ने कार में से ही बच्चे को पुल पर फेंक दिया | लेकिन ये क्या बच्चा पुल पर खड़े लोगों के हाथ से भी छूट गया और वापस नदी में जा गिरा | वह तो गनीमत रही कि बच्चा पुल की दीवार से नहीं टकराया | बच्चा नदी में गिरा तो पुल पर से ही कुछ लोग उसे बचाने के लिए नदी में कूद गए | तुरंत कार में से पिता और पुल से कूदे लोगों ने नदी में डूबते बच्चे को बचाया | सिर्फ एक मिनिट और सात सैकेंड में यह पूरा घटना क्रम हो गया | जिसने भी यह नजारा देखा वह हतप्रभ रह गया | लालमन विसारद अपनी कार से अपने परिवार के साथ ओरछा की ओर जा रहे थे तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रही आपे ने उनकी कार में टक्कर मार दी | इससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और लालमन की कार सातार नदी में जा गिरी | वहां मौजूद लोगों ने नदी में छलांग लगाकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला | सभी लोगों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया | जहाँ सभी की हालत ठीक है |