मंत्री गुप्ता ने ली 55 बच्चों की जिम्मेदारी
मंत्री  गुप्ता ने ली 55 बच्चों की जिम्मेदारी
भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के 55 कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने की जिम्मेदारी मेरी और मेरे साथियों की है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात प्रथम जिला-स्तरीय स्नेह सरोकार सम्मेलन में कही। सम्मेलन अति-कुपोषित बच्चों को गोद लेने के लिये जन-भागीदारी को बढ़ाने के लिये किया गया था। श्री गुप्ता ने कहा कि जो कार्य सरकारी-स्तर पर संभव नहीं होगा, उसे निजी-स्तर पर पूरा करेंगे।श्री गुप्ता ने कहा कि आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को काम में कोई कठिनाई हो तो नि:संकोच बतायें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता भी इसे सेवा-भाव से करें, नौकरी की तरह नहीं। श्री गुप्ता ने कहा कि इस कार्य में अधिक से अधिक सामाजिक संस्थाओं को जोड़ा जाये। उन्होंने राजनैतिक कार्यकर्ताओं से भी कहा कि वे सिर्फ राजनीति ही नहीं, सकारात्मक कार्य भी करें।श्री गुप्ता ने इस क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं कादंबिनी, जन-संवेदना और लायन्स क्लब के पदाधिकारियों और आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये।लायन्स क्लब गोद लेगा 100 आँगनवाड़ी केन्द्रलायन्स क्लब के श्री कमल भण्डारी ने कहा कि क्लब 100 आँगनवाड़ी-केन्द्र गोद लेगा। इन केन्द्रों के कुपोषित बच्चों को सुपोषित किया जायेगा। पोषण विशेषज्ञ डॉ. अमिता सिंह ने बताया कि कुपोषित बच्चों को दिन भर में खाने के साथ चार चम्मच खाने का तेल खिलायें। इससे एक माह में लगभग एक किलोग्राम वजन बढ़ जायेगा।संयुक्त संचालक पूर्णिमा शुक्ला ने कहा कि कुपोषित बच्चों की संख्या जीरो करना है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि जिले के 2400 में से 1400 बच्चों को गोद लिया जा चुका