कट्टे की नोक पर दिनदहाड़े लूट
 LOOT

बैंक के बाहर बदमाश की वारदात

 

छतरपुर में नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया  |  लूट के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए भाग गए  |  इस दौरान एक गोली एक महिला के पैर में भी लग गई  | 

छतरपुर के मातगुवां थाने के रंगोली मे तीन बाईक सवार नकाबपोश बदमाशों  ने  दिनदहाड़े कट्टटे की नोक पर एक लाख नब्बे हजार रुपये की लूट की  | लुटेरे इस वारदात को अंजाम देकर  फरार हो गये |  दोपहर में  कियोस्क संचालक गाेविन्द शिवहरे बैंक से रुपये निकालकर बाहर निकले और पीछे से आये तीन अज्ञात  बाइक  सवार लुटेराें ने रूपयाें से भरा बैग छीन लिया और जाते  जाते  कट्टे से फायर करते गये  |   इस दौरान एक गोली  एक महिला के पैर में लगी  |  भागते आराेपियाें पर बैंक में तैनात गार्ड ने भी फायर  किया   | घटना की सूचना लगते ही  एडीशनल एस पी सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश शुरु कर दी   | वारदात  बैक मे लगे सीसीटीवी मे कैद हो गई  है  |