पैसे निकलने के लिए माँगी रिश्वत
लोकायुक्त पुलिस की टीम ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक बाबू को रंगे हाथ 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है | बताया जा रहा है की बाबू एक अधिकारी से पदस्थापना के समय के वेतन व एरियर निकालने , एलपीसी जारी करने तथा सेवा पुस्तिका भेजने के ऐवज में पैसे की मांग कर रहा था |
हरदा में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में पदस्थ एक तत्कालीन अधिकारी की शिकायत पर | कलेक्ट्रेट परिसर में एक बाबू को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरप्तार किया है | जानकारी के अनुसार भोपाल लोकायुक्त पुलिस की टीम ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय हरदा में पदस्थ | सहायक ग्रेड 3 जितेन्द्र कुमार चौधरी को 8000 रु की रिश्वत लेते हुए | चाय की एक दुकान पर रंगे हाथों पकड़ा | बताया जा रहा है की बाबू द्वारा कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी आशीष कुमार आज़ाद से | पदस्थापना के समय की वेतन व एरियर निकालने , एलपीसी जारी करने तथा सेवा पुस्तिका भेजने के ऐवज में पैसे की मांग की गई थी | जिसकी शिकायत आशीष आजाद ने भोपाल लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को की थी | जिसके सत्यापन उपरांत कार्यवाही की गई | लोकायुक्त पुलिस टीम में डॉक्टर सलिल शर्मा सहित 10 सदस्यीय टीम मौजूद रही |