बीजेपी राज में 15 हजार किसानो ने की आत्महत्या
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा और कहा की | शिवराज घड़ियालू आँसू बहाते हैं | बीजेपी राज में किसानो पर लगातार कर्ज बढ़ा है | शिवराज नहीं चाहते की किसानो का भला हो | शिवराज को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए |
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लेते हुए कहा की | शिवराज खुद को किसानो का भगवान बताते है | तो किसानो पर कर्ज चढ़ा कहाँ से | बीजेपी राज में ही पंद्रह हजार किसानो ने आत्महत्या की है | बीजेपी के विधायक किसानो पर विवादित बयान देते हैं .| शिवराज किसानो के नाम पर घड़ियाली आँसू बहा रहे है | शिवराज को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए | शिवराज सरकार में किसानो को बिजली के बढे हुए दाम दिए गए | और वसूली के नाम पर किसानो को लज्जित किया जाता था | घर के बहार से मोटर साइकिल उठा ली जाती थी |
जीतू पटवारी ने कहा की कमलनाथ सरकार ने बिजली के दाम कम किये, मंडी में उसको परेशानी न हो इसका नियम लेकर आये | कर्जमाफी की | हमारा उद्देश्य किसानों की क्रय शक्ति को बढ़ाना था | .सहकारी बैंकों में बीजेपी के करप्शन के कारण तीन बैंकों का विलय हुआ वे बेलआउट हो गयी | सहकारिता के सिस्टम को बीजेपी ने खत्म कर दिया था | पटवारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की बिहार, तमिलनाडु का प्रतिवेदन मध्यप्रदेश के प्रतिवेदन के बाद गया | लेकिन उनको राहत राशि जारी कर दी गयी | लेकिन अब तक मध्यप्रदेश को अब तक राहत राशि नहीं दी गयी |