सड़क पर पड़े शव के लिए की व्यवस्था
खेल मंत्री के फोन पर पहुंची पुलिस ने उठाया शव
मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा व खेल मंत्री जीतू पटवारी ने एक बार फिर मिसाल पेश की है | और सड़क पर पड़े शव को चादर से ढका | इसके बाद उन्होंने शव और घायल व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया | ये घटना होशंगाबाद के माखन नगर की है |
रविवार दोपहर मंत्री जीतू पटवारी मढ़ई से भोपाल जा रहे थे तभी उन्होंने देखा कि एक बाइक सवार घायल हालत में रोड किनारे बैठा हुआ है और एक महिला का शव पड़ा हुआ है | मंत्री पटवारी ने तुरंत अपनी कार को रुकवाया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी | माखननगर पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती तब तक मंत्री मंत्री ने एक अन्य वाहन को रुकवाया और सबसे पहले महिला का शव व घायल को अस्पताल पहुंचाया | हादसे के बाद काफी देर तक महिला का शव रोड पर ही पड़ा रहा | वहां से लोग गुजरे भी लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी | इसी दौरान जब खेल व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी वहां से निकले तो उन्होंने तुरंत अपने वाहन को रुकवा कर स्टॉफ से मदद करने के लिए कहा और खुद पुलिस को सूचना दी | उनके साथ मौजूद पायलट वाहन के पुलिस कर्मियों ने व्यवस्था संभाली |
करीब आधे घंटे के बाद बाबई पुलिस का स्टॉफ मौके पर पहुंचा, लेकिन तब मंत्री जीतू पटवारी ने घायल को अस्पताल भिजवा दिया था | पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ के स दर्ज कर लिया है | बुधवाड़ा निवासी अनिल मीना दोपहर अपनी पत्नी चंदाबाई के साथ मोटरसायकल से बाबई की ओर आ रहे थे इसी दौरान राधेकृष्ण वेयरहाउस के पास एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने लापरवाही पूर्वक उन्हें पीछे से टक्कर मार दी | जिससे महिला चंदा बाई मीना की मौके पर ही मौत हो गई | और उनके पति घायल हो गए |