टीआई समेत 3 पुलिस वाले रिश्वत लेते गिरफ्तार
 T.I RISHWAT

रेत का  ट्रक  छोड़ने के लिए मांगे थे 13 हजार  

 

इंदौर लोकायुक्त की टीम ने टीआई सहित तीन पुलिस वालों को रंगे  हाथों रिश्वत लेते धर दबोचा है |  रेत से भरे ट्रक को छोड़ने के एवज में पंद्रह हजार के रिश्वत की मांग टीआई ने की थी |  जिसकी शिकायत लोकायुक्त में किये जाने के बाद कार्यवाई को अंजाम दिया गया  | 

इंदौर लोकयुक्त की टीम ने सिमरोल थाना क्षेत्र में पदस्थ टीआई समेत तीन पुलिस वालों को रिश्वत लेते पकड़ा है |  बताया जा रहा है की शिकायत करने वाले युवक मनोज शर्मा   का  रेत से भरा ट्रक खंडवा रोड पर महू तहसील  के पास सिमरोल थाना में पकड़ लिया गया  | जिसके बाद ट्रक छोड़ने के लिए निरीक्षक थाना प्रभारी राकेश कुमार नैन ,आरक्षक विजेंद्र धाकड़ , और नगर सैनिक  दीपक पटेल द्वारा  युवक से पंद्रह हजार की मांग की गई | .और सौदा तेरह  हजार में तय किया गया   | युवक ने इसकी  शिकायत  लोकायुक्त में कर दी |  और जैसे ही युवक ने टीआई को तय की गई रकम दी | वक्त की टीम ने छापामार कार्यवाई करते हुए |  टीआई समेत तीन पुलिस वालों को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया  |  इस कार्यवाई के बाद थाने में हड़कंप मच गया |