कटनी में हवाई पट्टी और टेक्सटाईल हब बनाया जायेगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मई माह से प्रदेश के सभी घरों में 24 घंटे और सिंचाई के लिये 8 घंटे बिजली मिलने लगेगी। मुख्यमंत्री कटनी में 33 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से खिरहनी फाटक रेलवे क्रासिंग पर बने ओव्हर ब्रिज का उद्घाटन कर रहे थे। कटनी जिले के प्रभारी एवं किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया मौजूद थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि कटनी में हवाई पट्टी बनाने के लिये जरूरी राशि स्वीकृत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कटनी में टेक्सटाईल हब बनाने के लिये सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने जिले में सड़कों और नालियों के निर्माण के लिये 18 करोड़ की राशि स्वीकृत करने की जानकारी भी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जबलपुर जिले से ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की शुरूआत हो चुकी है।मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को स्व-रोजगार के लिये बैंक से ऋण लेने पर गारंटी राज्य सरकार देगी। शीघ्र ही बैंकों से एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व-रोजगार एवं उद्योग-धंधों के लिये युवाओं को प्रशिक्षण तथा काउंसलिंग का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश द्वारा कृषि के क्षेत्र में 18.91 प्रतिशत वृद्धि दर हासिल करने पर भारत सरकार ने कृषि कर्मण अवार्ड से सम्मानित किया है। राज्य शासन की नीतियों की वजह से यह उपलब्धि हासिल हो पायी है।मुख्यमंत्री ने कहा कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवारों के लिये कम लागत वाले आवास निर्माण की योजना पर अमल किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी नागरिकों के लिये शासकीय औषधालयों में निःशुल्क दवा वितरण की योजना क्रियान्वित की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बुजुर्गों के लिये अंत्योदय राशन कार्ड पर राशन उपलब्ध करवाने तथा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत निराश्रित बुजुर्गों को भी भोजन करवाने के निर्देश दिए गए हैं।समारोह को सांसद श्री जितेन्द्र सिंह बुंदेला और विधायक श्री गिरिराज किशोर पोद्दार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़वारा विधायक श्री मोती कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री क्रांति चौधरी, पूर्व विधायक श्रीमती अलका जैन सहित जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।