प्रभारी मंत्री डॉ गोविंद सिंह का बयान
किसी को पीले चावल देने नहीं जाऊंगा
कलेक्ट्रट में 25 लाख कीमत से लिफ्ट लगाने का मामला सुर्ख़ियों में | यह लिफ्ट सांसद साध्वी प्रज्ञा के कारण लगनी हैं | जिला योजना समिति की बैठक का वहिष्कार कर साध्वी प्रज्ञा वापस चली गई थी | क्यूंकि उनके अनुसार वो सीढिया चढ़ने में सक्षम नहीं हैं | . जिसके बाद बैठक निचे रखी गई | मगर वो शामिल नहीं हुई |
कलेक्टर कार्यालय में साध्वी के लिए 25 लाख कीमत से लिफ्ट लगाने का मामला अब तूल पकड़ रहा हैं | जिस पर प्रभारी मंत्री डॉ गोविंद सिंह का बयान सामने आया हैं | उन्होंने कहा सांसद बनने से पहले उन्हें मेडिकल परीक्षण कराना था| उनकी मांग पर जिला योजना समिति की बैठक तुरंत नीचे रखे जाने पर भी वो बहिष्कार करके राजनैतिक नोटंकी बाजी की | हम नहीं चाहते की संसद की मर्यादा के विपरीत कोई कार्य ना हो | हालांकि, अब बैठक नीचे ही होगी, जिसके लिए मैंने कलेक्टर से अनुरोध किया हैं | अब जिसे आना है आ जाएं, नहीं आना हो न आएं, अब मैं किसी को पीले चावल देने नहीं जाऊंगा.| आइये अब सुनाते हैं आपको की क्या कहा प्रभारी मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने |