जमकर चले लाठी डंडे11 छात्र निलंबित
एमआईटीएस कॉलेज में डी स्कालर्स और हॉस्टलर्स छात्रों के बीच विवाद हो गया | जिसके बाद दोनों ग्रुपों में जमकर मार पीट हुई | पुलिस ने बल प्रयोग कर उपद्रव को शांत कराया | इस मामले में 11 छात्रों को निलंबित करवाया गया |
ग्वालियर के एमआईटीएस कॉलेज में डे स्कोलर्स और हॉस्टलर्स छात्रों के बीच विवाद के बाद झड़प हो गई | बताया जा रहा है की केम्पस में कॉलेज की दो छात्राओ के साथ हॉस्टलर्स ने मारपीट की थी | जिसके बाद नाराज डे स्कॉलर्स व होस्टल के छात्रों में विवाद हो गया | विवाद इतना बढ़ गया की कॉलेज कैम्पस में छात्रों के बीच जमकर लाठी डंडे चले | उपद्रव को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा | इस मामले में प्रबंधन ने 11 छात्रों को निलम्बित किया गया है |