होटल में अग्निकांड के बाद जागा प्रशासन
 HOTAL NUKSHAN

नियमों का पालन ना करने वालों पर कार्यवाई

 

ग्वालियर में अचलेश्वर रोड पर  होटल में हुयी आगजनी और भारी नुक्सान के बाद प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है |  प्रशासन ने सभी व्यवसायिक संस्थानों में  जांच के आदेश जारी किये  हैं  |  जमीनी स्तर पर अभियान चलाकर इन सभी संस्थानों की जांच की जाएगी   | यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उक्त संस्थान के पास फायर एनओसी है या नहीं | और इनमें कमियां पाए जाने पर कार्रवाई होगी | 

ग्वालियर में अचलेश्वर रोड पर रविवार के दिन हुए अग्निकांड में दो होटलों को हुए भारी नुकसान के बाद प्रशासन ने अब सभी व्यवसायिक संस्थानों की जांच के आदेश दे दिए हैं  | इस तरह की घटनाएं अब ना हो इसके लिए शहर में सभी होटल, स्कूल, रेस्टोरेंट, सिनेमाघरों व कमर्शियल बिल्डिंग में जांच की जाएगी  | और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उक्त संस्थान के पास फायर एनओसी है या नहीं है | दरअसल शहर के  रिहायशी इलाकों में  आए दिन होटल खुल रहे है   रेस्टोरेंट व अन्य व्यवसायिक संस्थानों पर फायर एनओसी की बात तो दूर निर्माण की मंजूरी भी व्यवसायिक नहीं है |

ऐसे  संस्थानों की भी लिस्ट तैयार की जा रही है जिनके पास फायर एनओसी नहीं है |  साथ ही ऐसे संस्थानों की भी बारीकी से जांच करने की तैयारी है |  जो फायर एनओसी की शर्तों का पालन नहीं कर रहे हैं  |  इस पूरे निरीक्षण के लिए जिले के सभी एसडीएम को निर्देशित कर दिया गया है   |  जल्द ही जमीनी स्तर पर अभियान चलाकर इन सभी संस्थानों की जांच की जाएगी  |  और इनमें कमियां पाए जाने पर कार्रवाई भी होगी |