हत्या के आरोपी महिला और उसके दो बेटे को गिरफ्तार
छतरपुर जिले के बकस्वाहा में जमीन विवाद के चलते भाजपा युवामोर्चा के मंडल अध्यक्ष सौरभ पाटकर की लाठियों एवं हंसिये से हत्या कर दी गई | पुलिस ने घटना में शामिल एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है |
बकस्वाहा टीआई आरएन तिवारी ने बताया कि 32 वर्षीय सौरभ पाटकर एवं अब्दुल के बीच वीरगढ़ में एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था | इसी विवाद के चलते जब अब्दुल की मां गुरुवार की शाम यहां घास काट रही थी तो सौरभ ने आकर विरोध किया | जवाब में अब्दुल और उसके भाई अमीन के साथ मां समीना ने सौरभ पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया और हाथ में मौजूद हंसिया मार दिया | गंभीर घायल अवस्था में सौरभ की दमोह अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई | मृतक सौरभ की एक वर्ष पहले ही शादी हुई थी | इस घटना के बाद पुलिस ने एक घंटे के भीतर ही महिला समीना और उसके दो बेटों अब्दुल और अमीन को गिरफ्तार कर लिया है | मामले में आरोपियों और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है |