टॉप के उद्योगपति इंदौर आएंगे
इंदौर में 8 से 10 अक्टूबर तक होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए देश के करीब- करीब सभी शीर्षस्थ उद्योगपतियों ने अपनी सहमति दे दी है। इन उद्योगपतियों के अलावा 11 देशों के राजपूतों और उच्चायुक्तों की सहमति भी राज्य सरकार को मिल गई है। इनमें रिलायंस इंस्डस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमेन मुकेश अंबानी, आईटीसी लिमिटेड के चेयरमेन योगेश चंद्र देवेश्वर, मुद्रा पोर्ट एंड सेज लि. के सीएमडी गौतम अडानी, रिलायंस ग्रुप के चेयरमेन अनिल अंबानी, एस्सार ग्रुप के चेयरमेन शशि रुइया, जेपी ग्रुप के मनोज गौर, वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लि. के एमडी अनिरुद्ध धूत, गोदरेज समूह के चेयरमेन आदि गोदरेज, प्रोक्टर एंड गेम्बल के सीईओ शांतनु खोसला, वोल्वो गु्रप के इंडिया हेड फिलिपी डिव्री, किर्लोस्कर ब्रदर्स लि. के सीएमडी संजय किर्लोस्कर, अपोलो हॉस्पिटल लिमि. के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रताप रेड्डी, जेके टायर के रघुपति सिंघानिया, एलएपीपी इंउिया के एमडी मार्क जारल्ट शामिल है। इसके अलावा गूगल इंडिया के एमडी राजन आनंदन, लुपिन लिमिटेड के डायरेक्टर केआर गुप्ता, रेनबेक्सी लेबोरेटरीज के ग्लोबल हेड उमंग चतुर्वेदी, केडबरी इंडिया के अध्यक्ष आनंद कृपालु, हिंदुस्तान कोकाकोला ब्रेवरीज लि. के सीईओ टी. कृष्ण कुमार, भारत फोर्ज लिमिटेड के चेयरमेन बाबा एन कल्याणी, एक्सिस बैंक की एमडी शिखा शर्मा, जॉन डेरे के सीईओ सतीश नादीगर तथा फोर्ब्स मोटर के चेयरमेन डॉ. अभय फिरोदिया ने राज्य सरकार को अपने आने की सूचना भेज दी है।