कोंग्रेसियों ने आईजी से कहा निष्पक्ष जांच हो
श्योपुर जनपद सीईओ और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के बीच हॉट टाक के बाद सीईओ व्दारा कांग्रेस नेता के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के मामले में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल चंबल रेंज के आई जी से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौपते हुए मामले की जांच की मांग की |
पिछले दिनों श्योपुर के प्रभारी और पशुपालन मंत्री लाखन सिंह के भतीजे कांग्रेस नेता संजय सिंह ने श्योपुर के जनपद सीईओ से फोन पर बदमिजाजी की थी कांग्रेस नेता अधिकारी को धमकाते हुए सुनाई दिए थे | इसके लेकर सीईओ ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था | इसके बाद कोंग्रेसी मंत्री के भतीजे को बचाने के लिए लामबंद हो गए | कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल चम्बल आईजी डीपी गुप्ता से मिला और इस मामले की जांच की मांग की | कांग्रेस का कहना है कि सीईओ ने पहले अभद्रता की | इसलिये सीईओ पर भी मामला दर्ज होना चाहिए |
इधर आई जी का कहना है मामले की जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी से कराई जायेगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक पुलिस कार्यवाही होगी | उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नही होगी |
आईजी चम्बल द्वारा मामले की जांच किये जाने और आरोपी की गिरफ्तारी पर रोक लगाए जाने के बाद छिपे हुए आरोपी कांग्रेस नेता संजय सिंह यादव मीडिया के सामने आए | उनका कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं |