राजनाथ बोले -अब यूनिफॉर्मसिविल कोड का समय
 RAJNATH SINGH

 दिल्ली उच्च न्यायालय में भी  यूसीसी पर सुनवाई

 

अयोध्या के  राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समान नागरिक संहिता पर लंबित फैसले का संकेत दिया  |  उन्होंने कहा कि समय आ गया है जब देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड  लागू किया जाए  | 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को एक ऐतिहासिक फैसला बताया  |  उन्होंने कहा कि  मुझे लगता है कि इससे \'सर्व धर्म समभाव\'  की भावना मजबूत होगी और लोगों के बीच संबंध बेहतर होंगे  |   मेरी अपील है कि शांति बनाए रखनी चाहिए  | फैसले को किसी की जीत या हार के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए  | पत्रकारों के सवाल के जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा समय आ गया है जब देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड  लागू किया जाए  | 

दिल्ली उच्च न्यायालय यूसीसी को लागू करने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने वाला है  |  मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति सी हरिशंकर की खंडपीठ 15 नवंबर को मामले की सुनवाई करेगी  |  यूसीसी के लागू होने के बाद किसी नागरिक के व्यक्तिगत मामलों को उनके धर्म से इतर नियंत्रित करने के लिए कानून होंगे  | मई में अदालत ने केंद्र सरकार और विधि आयोग से कहा था कि वे यूसीसी लागू करने के संबंध में जनहित याचिका पर अपना हलफनामा दायर करें  |