कोई भी सीधे मिल सकता है इस अधिकारी से
छिंदवाड़ा में एक अधिकारी ऐसा भी है जिससे कोई भी सीधे बिना अनुमति के मिल सकता है | राजेश शाही नाम के अपर कलेक्टर ऐसे पहले अधिकारी हैं
जिन्होंने अपने दफ्तर के बाहर लिख रखा है | हमारी उपलब्धता आपके ही लिए है और मिलने के लिए किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं है ...
मध्यप्रदेश में अफसरों से मिलना और अपने जायज काम को करवाना भी एक टेढ़ा काम माना जाता है | अधिकाँश अफसर तो लोगों से मिलने से ही कतराते हैं | आम लोग अफसरान से मिलने तक के लिए नेताओं और बिचौलियों की मदद लेते हैं | ऐसे में छिंदवाड़ा जिले में अपर कलेक्टर राजेश शाही के केबिन के बाहर लगा बोर्ड चर्चा का विषय बना हुआ है | बोर्ड पर लिखा है कि हमारी उपलब्धता आपके लिए ही है, इसलिए मिलने के लिए किसी की भी अनुमति लेने की जरुरत नहीं है. | आमतौर पर देखा जाता है कि सरकारी अफसर से मिलने के लिए समयसीमा का बोर्ड लगा रहता है | लेकिन अपर कलेक्टर राजेश शाही और अफसरों से बिलकुल अलग हैं | ये बोर्ड अपर कलेक्टर राजेश शाही ने अपनी समस्या लेकर आने वाले आम लोगों के लिए लगाया है | राजेश शाही हमेशा ही आम जनता के कामों को तरजीह देते हैं, इसके पहले भी वे जमीन पर बैठकर लोगों की समस्या सुनते नजर आए थे और अब फिर से अपने केबिन के बाहर इस तरह का बोर्ड लगाने के बाद काफी चर्चा में है |