सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकी किए ढेर
 KASHMIR MUTHBHED

कश्मीर घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट

 

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है और इसी के तहत मंगलवार को यहां दो और आतंकियों को मुठभेड़ में मार  गिराया गया है  | इस मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हुआ है  | 

यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के गांदरबल के गुंड में हुई है  | यहां सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था |  इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी और फिर शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं  |   खबर है कि इस मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है  | इससे पहले सुरक्षाबलों ने सोमवार को बांदीपोरा में भी मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था  |  रविवार को सुरक्षाबलों के बांदीपोरा के वावडुरा इलाके में दो आतंकियों के छिपो होने की सूचना मिली थी  |  टीम ने दोनों आतंकियों को घेर लिया था  | आज भी  सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को सरेंडर करने की चेतावनी दी लेकिन जब लगातार फायरिंग होती रही तो सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आतंकवादियों को मार गिराय  | मारे गए आतंकी पाकिस्तानी बताए जा रहे हैं |  मुठभेड़ के बाद एक बयान में कश्मीर झोन पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों में से एक तल्हा है जो पाकिस्तानी है और लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेटिंग कमांडर है  | उनके पास से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ  |