नर्मदा नदी में लाखों लोगों ने किया स्नान
 KARTIK PURNIMA

कार्तिक पूर्णिमा पर हुआ स्नान -ध्यान

 

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर नर्मदा नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाईं |  इस मौके पर नर्मदा और तवा नदी के संगम बांद्राभान में बड़ी संख्या में लोगों ने स्नान ध्यान किया | 

नर्मदा नगरी होशंगाबाद में कार्तिक पूर्णिमा का पर्व बड़े उत्साह और आस्था के साथ मनाया गया  | क्योंकि कार्तिक पूर्णिमा पर नर्मदा और तवा के संगम बांद्राभान में क्षेत्रीय संस्कृति  मेले का आयोजन होता है  |   सुबह से ही नर्मदा घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की खासी भीड़  रही |   खासकर बांद्राभान में अलसुबह से रात तक करीब  लाखों   श्रद्धालुओं ने स्नान किया  |  पुलिस प्रशासन द्वारा घाटों और मेला परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए | 

पौराणिक मान्यतानुसार एक राजा के वानर मुख के श्राप का निदान कार्तिक पूर्णिमा पर संगम स्नान करने से हुआ था  | इसीलिए यहां कार्तिक पूर्णिमा पर जिले एवं आसपास से लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए पहुचते हैं  |   साथ ही बैतूल एवं छिंदवाड़ा के लोगों की देव पूजा इसी मेले में होती है | इसीलिए तीन दिन तक चलने वाले मेले में आदिवासी परिवार अपने देवताओं की पूजन के लिए यहां आते हैं  |