गांधी परिवार की SPG सुरक्षा पर जनहित याचिका
 GANDHI SPG SURKSHA

सोनिया राहुल और प्रियंका की सुरक्षा हटाना गलत

 

कांग्रेस के गाँधी परिवार के लोगों से एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने को लेकर ग्वालियर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है  | इस पीआईएल पर 14 नवंबर को सुनवाई होगी | 

ग्वालियर हाईकोर्ट में केंद्र सरकार व्दारा गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाने को लेकर एक जनहित याचिका  दाखिल की गई है  |  जिसमें पीएमओ, गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय सहित 6 लोगों को पार्टी बनाया गया है  |  इस पीआईएल की 14 नवंबर को सुनवाई होगी  |   यह पीआईएल अधिवक्ता उमेश बौहरे ने लगाई है  | इसमें कहा गया है कि  सोनिया गांधी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की एसपीजी सुरक्षा हटाना  गलत है  |  इस परिवार में पहले दो लोगों की हत्या हो चुकी है  | राजनीतिक विद्वेष के चलते गांधी परिवार की यह सुरक्षा हटाई गई है  | जब कि देश मे काश्मीर  समस्या और अयोध्या मामले है ऐसे में सुरक्षा हटाना कभी भी खतरनाक हो सकता है  |