राजभाषा विभाग होगा पुनर्जीवित
राजभाषा विभाग होगा पुनर्जीवित
राजभाषा विभाग को पुनर्जीवित किया जाएगा। हिंदी दिवस पर हिंदी के क्षेत्र में काम करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए विश्व-स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भोपाल में होगा। इसमें पांच श्रेणी में हिंदी की अभूतपूर्व सेवा करने वालों को प्रतिवर्ष पुरस्कार दिया जाएगा। ये बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहीं। वेशहीद भवन में ‘हिन्दी पर्व’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद भी हिंदी के साथ अंग्रेजियत की कुंठा के कारण अन्याय हो रहा है। हिंदी बोलने से मान घटता है, इस कुंठा से मुक्त होना होगा। विभिन्न देशों की यात्राओं से मिले अनुभवों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि उन्होंने सब जगह हिंदी में ही संबोधन दिए। इस अवसर पर कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता, संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री सुरेंद्र पटवा, अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के उप कुलपति मोहनलाल छीपा, प्रमुख सचिव संस्कृति मनोज श्रीवास्तव और संस्कृति संचालक रेणु तिवारी भी विशेष रूप से मौजूद थे।इस अवसर पर राजकुमार बंसल, डॉ. मुनेश्वर गुप्ता, डॉ. मनोहर भंडारी, ओमप्रकाश श्रीवास्तव और सी-डेक संस्था ने प्राप्त किए। माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलपति