पुलिस की अपील बहकावे में ना आये ग्रामीण
छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा के ग्राम पोटाली में पुलिस कैंप खुलने को लेकर पारंपरिक हथियारों से लैस ग्रामीणों ने कैंप को घेरकर विरोध जताया | जिसको देखते हुए पुलिस ने हवाई फायरिंग की और अश्रु गैस के गोले छोड़े | बताया जा रहा है की नक्सली नहीं चाहते की यहाँ कैंप खोला जाय | एसपी ने ग्रामीणों से नक्सलियों के बहकावे में ना आने की अपील की और कहा कैंप खुलने से गाँव का विकास होगा |
दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर कुआकोंडा ब्लॉक के ग्राम पोटाली में पुलिस कैंप के विरोध में ग्रामीण खुलकर सामने आ गए | पारंपरिक हथियारों तीर-धनुष, कुल्हाड़ी , लाठी से लैस ग्रामीणों ने कैंप को घेरकर विरोध किया | सूचना मिलने पर पहुंची फोर्स ने अश्रु गैस के गोले छोड़े | साथ ही हवाई फायर भी किए | तब कहीं जा के स्थिति नियंत्रण में आयी | नक्सलवादी पोटाली कैंप का ग्रामीण के जरिये शुरू से विरोध करवा रहे हैं | ग्रामीण नहीं चाहते कि फोर्स उनके गांव के पास रहे | अक्सर फोर्स पर ज्यादती करने के आरोप भी ग्रामीण लगाते रहे हैं | वहीं दूसरी ओर यह भी कहा जाता है कि नक्सली नहीं चाहते कि वहां कैंप खुले | क्योंकि ऐसा होने से पुलिस, फोर्स और प्रशासन का दखल क्षेत्र में बढ़ जाएगा | जो उनके हित में नहीं होगा | एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने ग्रामीणों को नक्सलियों के बहकावे में नहीं आने की अपील की है | उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने सड़क काट दी है | स्कूल-आश्रम, स्वास्थ्य केंद्र तोड़ दिए | बुनियादी सुविधाओं से वंचित कर दिया | उन्होंने कहा कि कैंप खुलने से क्षेत्र का विकास होगा | शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पेयजल, सुरक्षा आदि सुविधाओं की उपलब्धता होगी | एसपी ने बताया कि रेवाली, नहाड़ी और बुरगुम में भी 31 दिसंबर तक नए कैंप खोले जाएंगे |