11 चैन स्नैचिंग की घटनाओ को दे चुके है अंजाम
चैन स्नैचिंग की घटनाओ को अंजाम देने वाले दो युवकों को रीवा पुलिस ने धर दबोचा | सीसीटीव फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो संधिग्दों से जब कड़ाई से पूछताछ की तो इन लुटेरों ने चैन स्नैचिंग की ग्यारह घटनाओ का खुलासा किया |
रीवा में पुलिस ने दो चैन स्नैचरों को गिरफ्तार किया है| . बताया जा रहा है की पिछले दो महीने से हो रही चैन स्नैचिंग की घटनाये पुलिस के लिए सर दर्द बनी हुई थी | यहाँ आये दिन हो रही चैन स्नैचिंग की घटनाओ से पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा हो गया था | दिनदहाड़े महिलाओं के गले से चेन स्नैचिंग की घटनाएं हो रही थी | और इन लुटेरों के हौसले बुलंद थे | जिसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने दो संदिग्धों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धर दबोचा | पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने करीब दर्जन भर लूट और चेनस्नेचिंग की वारदातों का खुलासा करते हुए बताया की | चैन स्नैचर दूसरे जिले से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने रीवा आते थे | और घटना के बाद गायब हो जाते थे |
सीसीटीवी फुटेज और बताये गए हुलिए के आधार पर जब पुलिस ने संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ की तो | चोरों ने चैन स्नैचिंग की ग्यारह घटनाएँ करनी कबूलीं | आईजी ने लुटेरों को पकड़ने वाली समस्त टीम को बधाई दी | और इनाम स्वरूप तीस हजार रुपये के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया दो आरक्षक, अनूप त्रिपाठी और राजेंद्र पांडे को उनकी कार्य के प्रति जिम्मेदारी, सूझबूझ और मेहनत से प्रभावित होकर | आईजी ने इनकी पदोन्नति के लिए पुलिस मुख्यालय में पत्र लिखने की बात कही |