नहीं किया एक भी वादा पूरा,कर रहे हैं सिर्फ जांच की बात
पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा की कमलनाथ सरकार अपने वचन पत्र में दिए वचन पूरा करने की बजाय प्रवचन दे रही है | सरकार ने अपने कोई भी वचन नहीं निभाए हैं |दस महीने हो गए ये सरकार सिर्फ जांच कर रही है |
पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार पर हमला करते हुए कहा की कमलनाथ सरकार ने वचन पूरे नहीं किया है | साल भर सिर्फ प्रवचन दिया हैं वचन पत्र में कहा गया था की किसान कर्ज माफी की जाएगी | लेकिन वादा आज तक पूरा नही हुआ | एक भी किसान का कर्जा माफ नहीं हुआ | नौजवानों को भत्ता देने का वादा किया था लेकिन जमीनी हकीकत कुछ औऱ है | किसानों को बोनस नही दिया किसानों को बाढ़ से हुई तबाही का पैसा नहीं दिया गया | नरोत्तम मिश्रा ने कहा की वचन में कहा था कि बेटियों को स्कूटी देंगे लेकिन अभी तक नहीं दी गई | बच्चों को मिलने वाली योजनाएं बंद कर दी गई | कुल मिलकर प्रदेश की स्थिति बहुत खराब है | सरकारी आवास खाली करवाने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा की 10 महीने से सिर्फ हर मामले की जांच ही जारी है | कांग्रेस के लोग सिर्फ जांच की बात करते हैं |