मनरेगा में अपने अनुसार निर्माण कार्य
नयी हितैषी आवेदन-पत्र योजना लागू मनरेगा के पात्र ग्रामीण परिवार ''हितैषी'' आवेदन-पत्र देकर हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। वे अब हितैषी आवेदन-पत्र ग्राम पंचायतों में देकर उनकी कृषि भूमि अथवा आवासीय परिसर में मनरेगा से कराये जाने वाले कामों की मांग कर सकते हैं। साथ ही इस कार्य में कौन-कौन से जाबकार्डधारी परिवार काम कर सकते हैं उनके नामों का भी सुझाव दे सकते हैं। इस पहल से ग्रामीण परिवारों के यहाँ जरूरत की परिसंपत्तियों का निर्माण तो होगा ही ग्रामीण श्रमिकों को काम के अवसर भी मुहैया हो सकेंगे।अपर मुख्य सचिव अरूणा शर्मा ने इस संबंध में जिलों के कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायतों को निर्देश जारी किये हैं। कहा गया है कि प्रदेश के 42 जिलों की 268 सूखाग्रस्त तहसील में आने वाली 225 जनपद की 16 हजार 560 ग्राम पंचायत में मनरेगा से 150 दिन का रोजगार ग्रामीण जाबकार्डधारी परिवारों को मुहैया कराया जाये। साथ ही मनरेगा के पात्र हितग्राही जैसे अनुसूचित जाति, जनजाति, बीपीएल, इंदिरा आवास से लाभांवित परिवार, भूमि सुधार के हितग्राही, वनाधिकार पट्टाधारी, लघु-सीमांत कृषक आदि ग्रामीण परिवारों को मनरेगा की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ दिया जाये।ग्रामीण परिवार द्वारा दिये गये हितैषी आवेदन-पत्रों का पंजीयन कर आवेदक को पावती भी दी जायेगी। जिलों की ग्राम पंचायतों के सेक्टर में माह में निर्धारित दिन को होने वाले रोजगार संवाद दिवस में ''हितैषी'' आवेदन-पत्रों के बारे में जानकारी दी जायेगी जिससे वे ग्राम पंचायत में आवेदन कर सकें।निर्देशों में मनरेगा में कृषि आधारित तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के कार्यों को प्राथमिकता देने का भी कहा गया है। ''हितैषी'' आवेदन पत्रों को भू-धारक ग्रामीण कृषक परिवारों को भी उपलब्ध कराया जायेगा ताकि वे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकें। ''हितैषी'' आवेदन पत्र का प्रारूप मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद की वेबसाईट www.nregs-mp.org पर भी उपलब्ध है।मनरेगा से ग्रामीण परिवार ये कार्य करा सकेंगे1. कपिलधारा कूप/खेत तालाब/लघु तालाब/स्टापडेम 2. नंदन फलोद्यान 3. नर्सरी निर्माण 4. रेशम उत्पादन हेतु शहतूत वृक्षारोपण 5. भूमि-सुधार/मेढ़ बंधान 6. मीनाक्षी तालाब 7. सिंचाई के लिये वाटर कोर्सेंस/फील्ड चैनल निर्माण 8. निकटतम तालाब से गाद की ढुलाई/बंजर भूमि विकास 9. जल भराव क्षेत्र में निकास मार्ग निर्माण 10. नाडेप टांका/वर्मी कम्पोस्ट 11. बायोगैस 12. पशु शेड/संजीवक गड्ढे (तरल जैव खाद) 13. शौचालय 14. सोकपिट निर्माण 15. रिचार्ज पिट 16. इंदिरा आवास 17. मुख्यमंत्री आवास 18. मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास।'हितैषी' में प्राप्त होने वाले आवेदनों पर ग्राम सभा द्वारा लेबर बजट और सबसे पात्र हितग्राही की पुष्टि के बाद कार्य करवाये जायेंगे।