गोडसे को किया हिन्दूमहासभा ने नमन
 NATHURAM GODSE

हिमस ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

 

हिंदूमहासभा ने ग्वालियर में नाथूराम गोड़से की पुण्यतिथि मनाई और उनके चित्र पर माल्यार्पण किया  | हिंदूमहासभा ने मांग की है की बाल दिवस को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाए  | 

नाथूराम गोडसे की पुण्यतिथि के अवसर पर हिन्दू महासभा द्वारा  एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें नमन किया गया  |  कार्यक्रम में नारायण आपटे एवं नाथूराम गोडसे को याद कर उनका 70 वां बलिदान दिवस मनाया गया  |  इस मौके पर  हिन्दू महासभा ने की पूजन कर  गोडसे की आरती का गान किया |  इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में मांग की गई है कि बालदिवस को शहीद दिवस के रूप में मनाते हुए गुरु गोविंदसिंह के पुत्रों की शहादत को याद किया जाए   साथ ही जेएनयू में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अपमान एवं भगवा जलाने वालों पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए  और गोडसे को MP के पाठ्यक्रम में शामिल  किया जाए  |